Description:
सीएमके कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती रंजना ग्रोवर के कुशल नेतृत्व में आज ऐतिहासिक बैसाखी मेले का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ l पंजाबी विरसा व संस्कृति से ओतप्रोत वैसाखी मेला बड़ा ही दर्शनीय रहा l हर किसी ने प्राचार्य महोदया व समस्त स्टाफ सदस्यों के इस प्रयास की सराहना की l कॉलेज प्राचार्य महोदया व सारा स्टाफ इसके लिए बधाई का पात्र है।