Description:
सी.एम.के. महाविद्यालय में 'जल बचाओ' विषय पर गृह विज्ञान एवं फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी प्राचार्या डॉ. रंजना ग्रोवर ने छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा अपनी रचनात्मक प्रतिभा का सदुपयोग करने और उसे निखारने के लिए प्रेरित किया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निकिता प्रथम , शगुनप्रीत द्वितीय एवम वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में नेहा ने प्रथम , मोरिना ने द्वितीय एवं संजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. अनु कथुरिया एवं सहायक प्रवक्ता डा॰ सुनीता सिहाग व सहयोगी श्रीमती निशा की देख-रेख में किया गया।