Description:
हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप 29 और 30 मार्च, 2023 को रोहतक में आयोजित हुई। जिसमे सी.एम.के. महाविद्यालय के चार विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें इंद्रपाल ने गोल्ड मैडल, सविना बिशनोई ने सिल्वर, साक्षी तथा जोमर्जी रानी ने कांस्य पदक हासिल किया। इस मौके पर डॉ. रंजना ग्रोवर, डॉ. नीलम गुप्ता, श्री परवीन शर्मा और श्री अजय कुमार मौजूद थे। प्राचार्या ने सोमवीर (कराटे एवं टीम कोच ) और विद्यार्थियों को बधाई दी।