सी. एम. के. नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं को प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा विदाई दी गई। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं ने नए व पुराने गानों पर भी ताल से ताल मिलाई साथ ही रैपवॉक कर अपने टैंलेट को दर्शाया। इस अवसर पर छात्राओं ने कॉलेज में बिताये पलों के अपने अनुभवों को भी सांझा किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ॰ रंजना ग्रोवर ने छात्राओं को उनके भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया और भविष्य की चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता की बुलंदियों को छू कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजिका डॉ॰ अनु कथुरिया ने छात्राओं के मंगल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मेहनत व लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस विदाई समारोह में प्रेरणा को मिस फेयरवैल चुना गया वहीं बिन्दु रानी को मिस ईव, हिमांशिका को मिस पर्सनैलिटी, शालू को मिस सिम्पलीसिटी व निशु को मिस स्माईल का खिताब दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के लिए मनोरंजन से परिपूर्ण गेम्स भी आयोजित करवायी गयी। समारोह में डॉ॰ सरोज गोयल, डॉ॰ दीपिका शर्मा व श्रीमती शालू मेहता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में ज्योति, प्रियंका, हर्षिका, पलक व मोरिना ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।