Description:
सी एम के नेशनल महाविद्यालय में 2 से 3 मार्च को दो दिवसीय 41वीं स्पोर्ट्स एथलेटिक्स मीट का आयोजन बड़े ही उत्साह व धूमधामपूर्ण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री भगीरथ गुप्ता जी एडवोकेट, उपाध्यक्ष, सिरसा एजुकेशन सोसायटी के भव्य स्वागत से हुआ। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया तथा प्रेम व सम्मान के प्रतीक गुलदस्ते भेंट करते हुए उनके आगमन को महाविद्यालय के लिए हर्ष व गर्व का विषय बताया।उन्होंने कहा कि लगभग 7 वर्षों के अंतराल के बाद खेल समारोह के आयोजन से समस्त महाविद्यालय परिवार बहुत प्रसन्नचित्त है। समारोह का शुभारंभ आकर्षक मार्च पास्ट, शपथ ग्रहण, मशाल प्रज्वलन और संस्थागत ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद बंसल जी एडवोकेट ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पाठ्येत्तर गतिविधियों के साथ साथ खेल विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन, प्रतिबद्धता और टीम वर्क सिखाता है। समारोह के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर सी डी एल यू सिरसा के शारीरिक शिक्षा विभाग से प्रोफेसर डॉ मोनिका वर्मा ने शिरकत की तथा विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि विद्यार्थी के लिए फोकस और खेल भावना होनी बहुत ज़रूरी है और इन्ही गुणों से वह जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में स्थिर रहकर अपना सर्वांगीण विकास कर सकता है। इस समारोह में सिरसा एजुकेशन सोसायटी के महासचिव श्री नौरंग सिंह जी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष श्री अश्विनी बठला, देशकमल बिश्नोई व जी आर जी स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती किरण मेहंदीरता भी उपस्थित रहे।