Description:
हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्वाचक आयुक्त के आदेश अनुसार सी.एम.के. महाविद्यालय के प्रांगण में मतदाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्या डॉ. रंजना ग्रोवर ने लोकतन्त्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियो को अधिकाधिक निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर मैडम बबीता मल्होत्रा, डॉ. सरोज गोयल और मैडम अनीता भी उपस्थित थे तथा विद्यार्थियो द्वारा निष्पक्ष मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली गयी।