सी एम के नेशनल कन्या महाविधालय सिरसा में एन एस एस ,गृहविज्ञान व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में पौष्टिक माह विशेष के अन्तर्गत पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।डॉ अन्नु कथूरिया गहविज्ञान विभागाध्यक्षा ,डॉ मंजू देवी एन एस एस संयोजिका व डॉ कामना कौशिक महिला प्रकोष्ठ संयोजिका के दिशा -निर्देशन में इस प्रतियोगिता में कला संकाय व वाणिज्य संकाय की विभिन्न छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित छात्रो ने स्थान प्राप्त किया -

स्थान

नाम

विभाग

I

हिमांशी व नेहा

बी ए तृतीय, बी कॉम द्वितीय

II

पारूल व मेघा

बी ए तृतीय

III

स्माइली

बी ए द्वितीय

सी. एम. के. नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करवा चैथ के पावन पर्व पर महिला प्रकोष्ठ की इंचार्ज डॉ कामना कौशिक ने मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन ‘अर्न वाइल लर्न‘ के उद्देश्य से किया। प्राचार्या डॉ नीना चुघ ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों के अन्दर निहित प्रतिभा को उजागर करने का सुअवसर प्रदान करना व रंगो की महत्ता प्रतिपादित करना है। मेहन्दी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में निम्न छात्रों ने स्थान प्राप्त किया :-

स्थान

नाम

विभाग

I

काजल एवं कशिश

बी कॉम फाइनल, बी कॉम सेकंड

II

मेघा एवं कोमल

बी ए तृतीय, बी कॉम द्वितीय

III

श्रुति एवं लख्विंदर

बी कॉम तृतीय, बी ए तृतीय

Android
IOS