Date: - 4/10/2022
सी एम के नेशनल महाविधालय सिरसा में एन एस एस इकाई ,रेड क्रॉस व लायन्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में डेंटल चेकप का आयोजन किया गया ।प्राचार्या डॉ नीना चुघ की अध्यक्षता में डॉ कामना कौशिक व डॉ मंजू देवी ने विधार्थियों को चेकप के लिए प्रेरित करते हुए उनका चेकप कराया ।श्री रणजीत सिंह ने डॉ पुरूषोत्तम व डॉ शैरियो की सहायता से इसका सफल आयोजन कर विधार्थियों को दन्त महत्व व देख-रेख की जानकारी प्रदान की ।