सी.एम.के. नेशनल महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों प्राचार्या डॉ. नीना चुघ की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर "दान दिवस" के रूप में मनाया गया। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने मानव कल्याण की भावना को चरितार्थ करने वाली दान रुपी शक्ति के महत्व को जाना। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोग्राम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक व डॉ. मंजू देवी ने बताया की बी.ऐ. व बी.कॉम. के स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने सामर्थ्यानुसार विभिन्न खाद्य पदार्थो यथा रोटी ,सब्जी ,राजमा व चना सहित पांच प्रकार के अनाज का असमर्थ व जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर वितरण किया। साथ ही स्वच्छता का सन्देश देते हुए घरों में कचरा पेटी देकर उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में आई एन एल डी ग्रुप के विद्यार्थियों ने भी इस शुभ कार्य में अपना उल्लेखनीय योगदान देते हुए मानव धर्म व मानव सेवा की भावना को चरितार्थ किया।

Run for unity organized by N.S.S. units on 31st Oct, 2022 on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel.

Nss and History department celebrated on 23rd January 2023 the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose

सी एम के नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च से चल रहे सात दिवसीय शिविर का बुधवार को समापन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरती बंसल और डॉ मंजू देवी ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिन एन एस एस स्वयंसेवकों के पंजीकरण हुए। इसके अलावा महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग से श्रीमती सुनीता द्वारा स्वयंसेवकों को पोट की सजावट, रंगोली व फैब्रिक पेंटिंग सिखाई गई। प्रशिक्षक श्रीमती रिया ने टिश्यु के द्वारा फ़ूल बनाने सिखाए वहीं प्रशिक्षक श्री सोमबीर ने विद्यार्थियों को आत्म - रक्षा के गुर सिखाए।इस शिविर में जहाँ एम एम कॉलेज फतेहाबाद से मि. नितिन ने सभी को थिएटर कला के मह्त्व से परिचित कराया वहीं आहार विशेषज्ञा श्रीमती अंशिका ने संतुलित आहार की विशेषताओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान स्वयंसेवकों को मानसिक तनाव से निपटने के लिए सिविल अस्पताल सिरसा से डॉ पंकज शर्मा ने महत्वपूर्ण बातेँ बताईं। विद्यार्थियों को आध्यात्म व ध्यान से जोड़ने के लिए शिविर में ब्रह्मकुमारियों द्वारा मेडिटेशन कराया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब सिरसा से श्री रंणजीत सिंह व उनके साथियों द्वारा पौधारोपण के साथ सफाई व कचरा प्रबंधन तकनीकों के विषय में बताया गया और स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही गोदारा लैब के संचालक श्री राजेश गोदारा द्वारा एच बी टेस्टिंग की गई। इसके अतिरिक्त डॉ आरती बंसल ने महिला सशक्तिकरण पर विस्तार वार्ता की और डॉ मंजू देवी ने युवाओं में संस्कारों की कमी के विषय में चर्चा की। इसी कड़ी में बी. कॉम तृतीय की छात्रा आकांक्षा और बी. ए तृतीय की प्रेरणा ने विद्यार्थियों को ऐरोबिक्स सिखाया। शिविर के दौरान प्रतिदिन स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक-अर्थिक सर्वेक्षण किया गया साथ ही बाल्मीकि चौक में सफाई अभियान भी चलाया गया । आस पास की बस्तियों में डिजिटल साक्षरता का मह्त्व बताने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने डिजिटल साक्षरता सर्वेक्षण किया। जहाँ एच आई वी एड्स की रोकथाम का संदेश देने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई वहीं संजय कॉलोनी में जागरूकता रैली भी निकाली गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या महोदया ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य विद्यार्थियों में समाज की समस्याओं और जरूरतों की पहचान करने और उनसे निपटने के लिए एक अंतर्दृष्टि विकसित करना है। यह एक लोकतांत्रिक दृष्टिकोण का निर्माण करता है, नेतृत्व की गुणवत्ता को सामने लाता है और उन्हें मानवता के प्रति 'निःस्वार्थ सेवा' देने के लिए प्रोत्साहित करता है। प्राचार्या ने विद्यार्थियों से शिविर में सीखे गए गुणों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही प्राचार्या ने सभी स्वयंसेवकों को सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिविर का समापन नृत्य, गायन, कविता, माइम आदि विविध साँस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।

Android
IOS