सी.एम.के. नेशनल महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों प्राचार्या डॉ. नीना चुघ की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर "दान दिवस" के रूप में मनाया गया। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने मानव कल्याण की भावना को चरितार्थ करने वाली दान रुपी शक्ति के महत्व को जाना। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोग्राम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक व डॉ. मंजू देवी ने बताया की बी.ऐ. व बी.कॉम. के स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने सामर्थ्यानुसार विभिन्न खाद्य पदार्थो यथा रोटी ,सब्जी ,राजमा व चना सहित पांच प्रकार के अनाज का असमर्थ व जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर वितरण किया। साथ ही स्वच्छता का सन्देश देते हुए घरों में कचरा पेटी देकर उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में आई एन एल डी ग्रुप के विद्यार्थियों ने भी इस शुभ कार्य में अपना उल्लेखनीय योगदान देते हुए मानव धर्म व मानव सेवा की भावना को चरितार्थ किया।
Run for unity organized by N.S.S. units on 31st Oct, 2022 on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel.
Study At CMK