Flag Hoisting ceremony on the occassion of Republic Day

सी. एम. के. नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं को प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा विदाई दी गई। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं ने नए व पुराने गानों पर भी ताल से ताल मिलाई साथ ही रैपवॉक कर अपने टैंलेट को दर्शाया। इस अवसर पर छात्राओं ने कॉलेज में बिताये पलों के अपने अनुभवों को भी सांझा किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ॰ रंजना ग्रोवर ने छात्राओं को उनके भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया और भविष्य की चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता की बुलंदियों को छू कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजिका डॉ॰ अनु कथुरिया ने छात्राओं के मंगल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मेहनत व लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस विदाई समारोह में प्रेरणा को मिस फेयरवैल चुना गया वहीं बिन्दु रानी को मिस ईव, हिमांशिका को मिस पर्सनैलिटी, शालू को मिस सिम्पलीसिटी व निशु को मिस स्माईल का खिताब दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के लिए मनोरंजन से परिपूर्ण गेम्स भी आयोजित करवायी गयी। समारोह में डॉ॰ सरोज गोयल, डॉ॰ दीपिका शर्मा व श्रीमती शालू मेहता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में ज्योति, प्रियंका, हर्षिका, पलक व मोरिना ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।

सीएमके कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती रंजना ग्रोवर के कुशल नेतृत्व में आज ऐतिहासिक बैसाखी मेले का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ l पंजाबी विरसा व संस्कृति से ओतप्रोत वैसाखी मेला बड़ा ही दर्शनीय रहा l हर किसी ने प्राचार्य महोदया व समस्त स्टाफ सदस्यों के इस प्रयास की सराहना की l कॉलेज प्राचार्य महोदया व सारा स्टाफ इसके लिए बधाई का पात्र है।

28-03-2023

On the occasion of World Theater Day, the students of Mass Communication Department participated in various activities organized by the University School for Graduate Studies of Chaudhary Devi Lal University, Sirsa. In this event, Student Lakshmi got third prize in the photography competition. While congratulating for World Theater Day, Principal Dr Ranjana Grover expressed happiness over the achievement of student Lakshmi and said that on this day, theatre arts are celebrated to raise awareness about their importance in entertainment and the changes they bring to society. Therefore, it is very important for the media students to continue participating in such activities. Department Head Dr.Deepika Sharma, told that the students had to do on the spot photography under four categories of Micro, Flower, Education and Architecture, in which Lakshmi, student of BA Mass Communication 1st year, got third position.

An extension lecture on theatre and it's role in life was held on 25th March in seminar hall. It was delivered by assistant professor Nitin Sachdeva, Department of Theatre and TV from MM College Fatehabad.

सी एम के नेशनल महाविद्यालय में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, हरियाणा प्रांत के तत्त्वावधान में 'शिक्षा में स्वायत्तता' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का उद्देश्य देश में शिक्षा प्रणाली में सुधार करना और उच्च शिक्षा क्षेत्र में नई संरचना लाना है जहां सभी कॉलेज/संस्थान धीरे-धीरे पूर्ण स्वायत्तता की ओर बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी नीति है, जो विशेष रूप से शिक्षा की गुणवत्ता के लिए एक जीवंत प्रकार की शिक्षा बनाने का इरादा रखती है।संगोष्ठी की संयोजिका डॉ वीरबाला शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों को अधिक व्यापक और बहु-विषयक आधार प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि यह उपयुक्त समय है कि भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाया जाए और ऐसा आधुनिक शिक्षण दृष्टिकोण अपनाया जाए जो स्वायत्त, उत्तरदायी एवं प्रासंगिक हो। विषय की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए ज़न संचार विभागाध्यक्षा डॉ दीपिका शर्मा ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान में उच्च गुणवत्ता लाने के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें स्वायत्तता प्रदान की जाए जिससे राजनैतिक हस्तक्षेप खत्म हो लेकिन साथ ही समय समय पर इस स्वायत्तता का मूल्यांकन भी किया जाए ताकि सभी नियमों व मानकों के अनुरूप कार्य हो।हिन्दी विभाग की सहायक प्रवक्ता डॉ रति तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मानव पूंजी को विकसित करने के लिए नई रूपरेखा और सुनियोजित शिक्षा प्रणाली महत्वपूर्ण है।विषय पर अपने विचार रखते हुए अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्रवक्ता डॉ सीमा रानी ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के वित्तीय पहलुओं के संदर्भ में बात की। इस अवसर पर अँग्रेजी विभागाध्यक्षा श्रीमती अंशु उप्पल व हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ आरती बंसल ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Date:- 12/02/2023

सी एम के नेशनल महाविद्यालय में कराटे एसोसिएशन सिरसा की ओर से 30 दिन के नि शुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने कहा कि आज के समय में छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा के साथ साथ उनको आत्म रक्षा के गुर सिखाना भी जरूरी है।उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण में ट्रेनिंग लेकर प्रशिक्षितों को भविष्य मे सेना, अर्धसैनिक बलों, पुलिस बल तथा सुरक्षा एजेंसियों में रोजगार में भी प्राथमिकता मिलती है।उन्होंने शिविर की सार्थकता के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रत्येक महिला को चाहिए कि वो आत्म रक्षा के तरीकों को जानकर स्वयं को इतना योग्य बनाए कि विकट परिस्थितियों में अपनी रक्षा कर पाए और आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा बनने का गौरव हासिल करे।इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन सिरसा के प्रधान श्री सूरज सिंह और महासचिव श्री सोमवीर पंवार ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से स्वयं की रक्षा करने की क्षमता तो आती ही है इसके अलावा हमारे शरीर की मांसपेशियों की फिटनेस में भी वृद्धि होती है। इस मौके पर श्रीमती अंशु उप्पल, डॉ आरती बंसल व श्री प्रवीन शर्मा भी मौजूद रहे। इस मौके पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Retirement Party of Principal Dr. Neena Chugh.

Saraswati Vandana on the occassion of Basant Panchmi

Commerce and BBA departments organized a competition on the theme "Diwali-2022" to enhance the creative skills among the students on 29th September, 2022. The event was graced by honorable Principal Dr. Neena Chugh and Mrs. Lakshmi Phutela (HOD Commerce & BBA). In this event, 37 Students participated in various activities like Candle Decoration, Diya Decoration, Thali Decoration, Toran/Bandhanwar making and Greeting card making.

Position wise student data:

Activity Name

Name

Class

Roll No.

Position

1. Taran Making

Harsh

BBA-I

1222403010009

I

Komal

B.Com-II

21001115450021

II

Radhika

B.Com-II

21001115450020

III

2. Diya Decoration

Priyanka

B.A.-I

1222402002045

I

Harshal

B.B.A.-I

1222403010013

II

Banita

M.Com-II

21001990080011

III

3. Thali Decoration

Rachana

M.Com-II

21001990080033

I

Dimple

M.Com-II

21001990080001

II

Megha

B.A.-III

200010430088

III

Pushpa Devi

BBA-I

1222403010045

III

4. Candle Decoration

Bhawna

M.Com-II

21001990080029

I

Megha

B.A.-III

200010430088

II

Jyoti

M.Com-II

21001990080009

III

5. Greeting Card Making

Gurvinder

BBA-I

1222403010020

I

Sarita

BBA-II

21001115480010

I

Chirag

B.Com-I

1222402003025

II

Muskan

BBA-II

21001115480012

III

Date:- 25/01/2023

हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्वाचक आयुक्त के आदेश अनुसार सी.एम.के. महाविद्यालय के प्रांगण में मतदाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्या डॉ. रंजना ग्रोवर ने लोकतन्त्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियो को अधिकाधिक निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर मैडम बबीता मल्होत्रा, डॉ. सरोज गोयल और मैडम अनीता भी उपस्थित थे तथा विद्यार्थियो द्वारा निष्पक्ष मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली गयी। इसी क्रिया कलाप के अंतर्गत रहते जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ में विद्यार्थियो ने भाग लेते हुए हर्षिका (बी.ए. द्वितीय) ने भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, मोरीना एवं सिमरन ने रंगोली में द्वितीय स्थान ग्रहण किया। इन्हे आज ही जिला स्तर पर महाराजा अग्रसेन विद्यालय में सम्मानित किया गया।­

Dance and Singing competitions under talent show were organized in college premises on 10th Nov, 2022 under the guidance of Dr. Neena Chugh, Dr. Ranjana Grover, Mrs. Babita Malhotra and Mr. Parveen. Students participated in it with great zeal and enjoyed the talent show. Dr. Neelam Gupta and Dr. Anu Kathuria judged the participants in the talent show.

In singing competition, the following students got:-

Position

Name

Class

I

Vanshika

B.Sc. I

II

Ritika

B.A. I

III

Priyanka

B.A. I

In dance competition, the following students got:-

Position

Name

Class

I

Priyanka

B.A. II

II

Kaushal

B.Com I

III

Payal and Lavanya

B.B.A. II, B.A. I

“Lohri is a perfect mix of feasts, fun and festivities put together. Wishing you Happy Lohri .”
Lohri Festival was celebrated in the college ground with great pomp and show. Following Punjabi traditions, the Lohri bonfire was lit by our Honorable Principal Dr. Neena Chugh along with presentation of boliyan, gidha and folk songs.
The teachers and students were totally absorbed in the festive spirit of Lohri.

Date: - 1/12/2022

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सी.एम. के. महविद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा शिक्षक दिवस मनाते हुए , विद्यार्थियो ने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं आदर भाव को प्रकट किया।

सी.एम.के. महविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियो ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को मनमोहक बनाया।

An oath taken ceremony was organized under "Anti-Corruption Week" at CMK National PG College. On this occasion, Principal Dr. Neena Chugh addressed the students about the bad effects of corruption on the country.

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भगवान बिसरा मुंडा के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर सी.एम.के. पी.जी. नेशनल कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्या महोदया डॉ. नीना चुघ ने विद्यार्थियो को भगवान बिसरा मुंडा के समाज के योगदान के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियो ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. अनु कथूरिया, डॉ. मंजू देवी एवं डॉ. सरोज गोयल के निर्देशन में किया गया।

आज 06/12/2022 को नेशनल कॉलेज में स्वीप प्रोग्राम के अन्तर्गत रंगोली निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमे रंगोली में सी.एम.के. कॉलेज की मोरीना एवं सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं हर्षिका ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. नीना चुघ व गृह विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ. अनु कथुरिया ने छात्राओ को बधाई दी।

Android
IOS