सी.एम.के नेशनल स्नातकोत्तर महविद्यालय की छात्रा नीलम(बी.ए तृतीय)का चित्तकरा विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश में होने वाली इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ। इस मौके पर प्राचार्या डॉ नीना चुघ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा को शुभकामनए दी और उसकी इस उपलब्धि पर कहा कि छात्रा नीलम का विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित होना महाविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इसके साथ ही उन्होने छात्रा को भविष्य में भी अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता व खेल प्रशिक्षक मि. अजय कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इंटर-यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन चित्तकारा विशविद्यालय, हिमाचल प्रदेश में 17 दिसम्बर 2022 को किया जाएगा। इसके लिए चैधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा में नॉर्थ जोन के ट्रायल लिए गए थे जिसमे बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा नीलम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

सी.एम.के नेशनल स्नातकोत्तर महविद्यालय के छात्र गुरप्रीत (बी.ए. प्रथम)का शिवाजी युनिवेर्सिटी कोहलापुर में होने वाली इंटर-यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ। इस मौके पर प्राचार्या डॉ नीना चुघ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा को शुभकामनए दी और उसकी इस उपलब्धि पर कहा कि छात्र गुरप्रीत का विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित होना महाविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इसके साथ ही उन्होने छात्र को भविष्य में भी अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता व खेल प्रशिक्षक मि. अजय कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इंटर-यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन शिवाजी यूनिवरसिटि कोहलापुर में दिनांक 22 से 24 जनवरी, 2023 को किया जाएगा। इसके लिए एम.एम. पीजी कॉलेज, फतेहाबाद में ऑल इंडिया के ट्रायल लिए गए थे जिसमे बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र गुरप्रीत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

S.No.

Department

Event Name

Level

Date

No. of Participants

Organizing/Guiding Professors

Players Selected for North Zone and All India University Championship

1

Physical Education

Inter College Wrestling Tournament

College Level

19/09/22 to 20/09/22

2

Ajay Kumar

---

2

Physical Education

Inter College Cross Country Tournament

College Level

03/10/22(UTD, CDLU)

1

Ajay Kumar

---

3

Physical Education

Inter College Badminton Tournament

College Level

12/10/22(UTD,CDLU)

2

Ajay Kumar

---

4

Physical Education

Inter College Power Lifting & weight Lifting

College Level

21/10/22(UTD,CDLU)

3

Ajay Kumar

---

5

Physical Education

Inter College Shooting Tournament

College Level

07/11/22(JCD)

3

Ajay Kumar

Manvi(B.A.-III) & Rachna(B.A.-III)

6

Physical Education

Inter College Gymnastic Tournament

College Level

14/11/22(UTD, CDLU)

3

Ajay Kumar

Ramandeep(B.A.-I), Sania(B.A.-I) & Parul(B.A.-III)

7

Physical Education

Inter College volleyball Tournament

College Level

15/11/22(UTD,CDLU)

2

Ajay Kumar

Neelam(B.A.-III)

8

Physical Education

Inter College Hand Ball Tournament

College Level

13/12/22(Govt. National)

7

Ajay Kumar

Manisha(B.A.-III)

9

Physical Education

Inter College Chess Competition

College Level

14/12/22(Govt. National)

3

Ajay Kumar

Parul(B.A.-III)

10

Physical Education

Inter College wrestling Tournament

College Level

16/12/22(MMPG College)

1

Ajay Kumar

Gurpreet(B.A.-I)

11

Physical Education

Inter College Hand Ball Tournament

College Level

17/10/22 to 19/10/22(Govt. National)

7

Ajay Kumar

---

हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप 29 और 30 मार्च, 2023 को रोहतक में आयोजित हुई। जिसमे सी.एम.के. महाविद्यालय के चार विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें इंद्रपाल ने गोल्ड मैडल, सविना बिशनोई ने सिल्वर, साक्षी तथा जोमर्जी रानी ने कांस्य पदक हासिल किया।  इस मौके पर डॉ. रंजना ग्रोवर, डॉ. नीलम गुप्ता, श्री परवीन शर्मा और श्री अजय कुमार मौजूद थे। प्राचार्या ने सोमवीर (कराटे  एवं टीम कोच ) और विद्यार्थियों को बधाई दी।

सी एम के नेशनल महाविद्यालय में 2 से 3 मार्च को दो दिवसीय 41वीं स्पोर्ट्स एथलेटिक्स मीट का आयोजन बड़े ही उत्साह व धूमधामपूर्ण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री भगीरथ गुप्ता जी एडवोकेट, उपाध्यक्ष, सिरसा एजुकेशन सोसायटी के भव्य स्वागत से हुआ। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया तथा प्रेम व सम्मान के प्रतीक गुलदस्ते भेंट करते हुए उनके आगमन को महाविद्यालय के लिए हर्ष व गर्व का विषय बताया।उन्होंने कहा कि लगभग 7 वर्षों के अंतराल के बाद खेल समारोह के आयोजन से  समस्त महाविद्यालय परिवार  बहुत प्रसन्नचित्त है। समारोह का शुभारंभ आकर्षक मार्च पास्ट, शपथ ग्रहण, मशाल प्रज्वलन और संस्थागत ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद बंसल जी एडवोकेट ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पाठ्येत्तर गतिविधियों के साथ साथ खेल विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन, प्रतिबद्धता और टीम वर्क सिखाता है। समारोह के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर सी डी एल यू सिरसा के शारीरिक शिक्षा विभाग से प्रोफेसर डॉ मोनिका वर्मा ने शिरकत की तथा विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि विद्यार्थी के लिए फोकस और खेल भावना होनी बहुत ज़रूरी है और इन्ही गुणों से वह जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में स्थिर रहकर अपना सर्वांगीण विकास कर सकता है। इस समारोह में सिरसा एजुकेशन सोसायटी के महासचिव श्री नौरंग सिंह जी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष श्री अश्विनी बठला, देशकमल बिश्नोई व जी आर जी स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती किरण मेहंदीरता भी उपस्थित रहे।

Android
IOS