On 17th Oct, 2022 a painting competition under talent hunt show was arranged by Home Science department. Dr. Neena Chugh(Principal) and Dr. Anu Kathuria(HOD) motivated the students. Following students won the prizes:-
Postion |
Name |
Class |
I |
Megha |
B.A.-III |
II |
Parul |
B.A.-III |
III |
Neha |
B.A.-III |
On 6th Dec, 2022 four girls of the college participated in District level competition of Rangoli, Essay writing and Declamation in National College Sirsa. Morina and Simran of BA 2nd year secured second position in Rangoli while Harshika of BA 2nd year secured 3rd position in Essay writing competition.
Literary and fine Arts youth festival was arranged by CDLU Sirsa on 7th & 8th Dec, 2022 and 10 girls and boys of our college participated in different items like rangoli, installation, on the spot painting, cartooning etc. Shivangi of B.Sc. final year got first prize in on the spot painting competition in university youh festival. Dr. Anu kathuria and Mrs. Luxmi Phutela escorted the team.
सी. एम. के. नेशनल महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग व फैशन डिजाईनिंग द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष्य में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने व्रत में खाये जाने वाले व्यंजन जैसे कि सामक की खीर, आलू का हलवा, घीये का हलवा एवं साबूदाने की पंजीरी आदि बहुत ही अच्छे तरीके से तैयार किए। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्या डॉ॰ रंजना ग्रोवर ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों को सराहा तथा अपने संबोधन में कहा कि हमारे भारत देश में नवरात्रों के दिनों में लोग नौ दिनों के वत्र में इस तरह के विशेष व्यंजनों को बहुत पसंद करते हैं। इस प्रतियोगिता में बी.बी.ए. प्रथम वर्ष से हर्ष प्रथम स्थान, बी.ए. तृतीय वर्ष से मेघा द्वितीय स्थान एवं पारूल व स्माइली ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
A Cooking competition was organized by Home Science Dept. on 24th March, 2023 and student6s prepared different items of Navrataras. Officiating Principal of the college Dr. Ranjana Grover appreciated delicious items prepared by the students. Harsh from BBA-I got first position while Megha from BA-III secured second position and Parul & Smily got third place.
सी.एम.के. महाविद्यालय में 'जल बचाओ' विषय पर गृह विज्ञान एवं फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी प्राचार्या डॉ. रंजना ग्रोवर ने छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा अपनी रचनात्मक प्रतिभा का सदुपयोग करने और उसे निखारने के लिए प्रेरित किया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निकिता प्रथम , शगुनप्रीत द्वितीय एवम वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में नेहा ने प्रथम , मोरिना ने द्वितीय एवं संजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. अनु कथुरिया एवं सहायक प्रवक्ता डा॰ सुनीता सिहाग व सहयोगी श्रीमती निशा की देख-रेख में किया गया।
सी.एम.के. महाविद्यालय में गृह विज्ञान एवं हॉबी क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी प्राचार्या डॉ. रंजना ग्रोवर ने छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा अपनी रचनात्मक प्रतिभा का सदुपयोग करने और उसे निखारने के लिए प्रेरित किया। रंगोली प्रतोयोगिता में मोरिना और निकिता प्रथम , संजीव द्वितीय एवं नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन गृह विज्ञान विभागध्यक्षा डॉ. अनु कथुरिया एवं डॉ. सुनीता की देख-रेख में किया गया।
सी.एम.के. नेशनल महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग द्वारा मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विभागाध्यक्षा डॉ० अनु कथूरिया की देखरेख में किया गया। इसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष की निकिता प्रथम, बी.कॉम तृतीय वर्ष की अंजलि द्वितीय एवं नेहा व मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में स्माइली व ईशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं गुरुविंदर व प्रियांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ० रंजना ग्रोवर ने छात्राओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
Department of Home Science organised a painting competition on 19 September 2023 under the guidance of Dr. Anu kathuria. Anuj of BA second year got first place while Nikita and Morina of final year secured second and third place respectively. Dr. Ranjana Grover, Principal of college appreciated the paintings.